मामला गाजियाबाद के लिंक रोड स्थित एक कब्रिस्तान का है। जहां करीब 100 कार्टन मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने यह नजारा देखा, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्टन खुलवाए तो सन्न रह गई। कार्टन में नोट भरे हुए थे। पुलिस अंदेशा जता रही है कि कल प्रधानमंत्री द्वारा 500 और हजार के नोट बंद करने के एलान के बाद भेद खुलने के डर से काले धन का मालिक ये नोट कार्टन में भर कर यहां छोड़ गया होगा। फिलहाल डब्बों को खोलकर देखा जा रहा है।
Tags:
uttar pradesh