ऋषि कपूर की हसरत, रणबीर की 'चिकोटी काटना'

ऋषि कपूर की हसरत, रणबीर की 'चिकोटी काटना'
मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी नई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्म 'चांदनी' के एक सीन की नकल उतारी है. अब ऋषि कपूर अपने बेटे को 'जवाब' देना चाहते हैं.

एक ट्विटर यूजर ने फिल्म के उस दृश्य का वीडियो साझा किया, जिसमें रणबीर और अनुष्का का दृश्य है. यूजर ने इस दृश्य को 'ऐ दिल है मुश्किल' की 'सबसे अच्छी बात' कहा.

इसका जबाव देते हुए ऋषि ने ट्विटर पर साझा किया, 'हां, वो मेरा बेटा है जिसने मेरे दृश्य पर एडीएचएम (ऐ दिल है मुश्किल) में हाथ आजमाया है. जल्दी ही मैं उसके दृश्य पर हाथ आजमाऊंगा. वैसे ही उसकी चिकोटी काटूंगा.'

Post a Comment

Previous Post Next Post