मोदी का VIP कल्चर के खिलाफ फैसला,1 मई से सिर्फ ये 5 लोग ही लगा पाएंगे 'लाल बत्ती'



नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट ने आज लालबत्ती को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट VIP कल्चर में 1 मई से लालबत्ती के इस्तेमान पर रोक लगा दी है।

यानी कि आने वाली 1 मई से अब सिर्फ 5 लोग ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे। अब सिर्फ राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और लोकसभा स्पीकर ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर सकेंगे।

बताया जा रहा है कि 1 मई तक प्रधानमंत्री भी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली दोपहर दो बजे कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देंगे। इसके अलावा भी कैबिनेट में कई अन्य फैसले भी लिए गए। कैबिनेट ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए VVPAT मशीनें खरीदने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के हवाले से खबर, चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के सामने प्रस्ताव रखा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post