INJF ने पत्रकार परिचायिका का विमोचन किया


कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट।

इलाहाबाद: राष्ट्रीय कार्यालय इलाहाबाद में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की पत्रकार परिचायिका का विमोचन किया गया,जिसमें विभिन्न जनपदों से सैकड़ों पत्रकारों सहित इलाहाबाद पत्रकारिता क्षेत्र के जाने माने चेहरे भी शरीक हुए,पत्रकार परिचायिका का विमोचन मुख़्य अतिथी संतोष तिवारी (मुख़्य अधिषाशी,इलाहाबाद पत्रिका प्रा०लि० के कर कमलों द्वारा हुआ।श्री तिवारी ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से हम भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा पत्रकार हितों में किए जा रहे कार्यों को सुनते व विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से पढ़ते आ रहे हैं, आगे उन्होंने कहा कि यह संगठन पत्रकार हितों की रक्षा करने वाला व उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाला एकमात्र संगठन है मैं इसके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

विशिष्ट अतिथी वीएस दत्ता (संपादक,एन आई पी) ने कहा कि आज आधुनिक युग में एक ओर जहां पत्रकारिता का स्तर तेजी से गिर रहा है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ न सिर्फ अपने संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों को पत्रकारिता के गुर सिखा रहा है अपितु नई प्रतिभाओं को भी मौका दे रहा है।राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने सभी पत्रकारों को उनके दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कटिब्द्ध होने की बात कही साथ ही यह विश्वास दिलाया कि संगठन से जुड़ा प्रत्येक पत्रकार साथी हमारे परिवार का एक हिस्सा है, जिसके सुख दुख में संगठन 24 सों घंटे खड़ा रहेगा।राष्ट्रीयडा० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने विमोचन कार्यक्रम में आए सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मंगला प्रसाद तिवारी ने बताया कि इलाहाबाद की तरह शीघ्र ही हम इन्य जिला इकाइयों की पत्रकार परिचायिका प्रकाशित करेंगें, महासंघ अति शीघ्र पत्रकारों के सम्मान,सुर्कषा हेतु प्रभारी कदम उठाएगा और बौद्धिक रूप से उन्होंने शशक्त बनाने हेतु मंडल स्तरीय पत्रकार व लेखन कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। विमोचन समारोह में प्रांतीय कार्यालय सचिव,उत्तर प्रदेश कुलदीप शुक्ला, महासंघ के छायाकार राजेश मिश्रा,वरिष्ठ छायाकार राजेश सिंह,अरूण कुमार सोनकर,कमल नारायण शुक्ला,विद्याकांत मिश्र,अरविंद शर्मा,शशि भट्टाचार्या,प्रदीप गुप्ता,उमापति राही,रामजी शुक्ला (ब्युरोचीफ, कवरेज इण्डिया), विकाश मिश्र,आदित्य विक्रम सिंह,डा अनिल वर्मा,रत्नेश द्विवेदी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post