जौनपुर में पांच दुकानों का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का सामान चोरी


जौनपुर। जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित लेदुका बाजार में चोरों ने बीती रात 5 दुकानों का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए के सामान पार कर दिया। एक ही रात में हुई इन ताबड़तोड़ चोरियों से एक ओर जहां व्यापारी वर्ग सकते में है तो वहीं दूसरी ओर बदलापुर पुलिस की शिथिलता पर भी सवाल उठ रहे हैं।बता दें कि इस घटना से व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है।बहरहाल मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post