
इलाहाबाद: नवाबगंज ब्यूरो।विकास खंड कौड़िहार स्वास्थ विभाग की मिलीभगत से दर्जनों नर्सिग होम व क्लीनिक बगैर रजिस्टेशन के ही धङल्ले से चल रही है।इतना ही नही आपको बता दे कि एक्सरे,अल्ट्रासाउन,र्भूणहत्या, लिंग जांच,व बङा आपरेशन सहित डिलवरी होने का भी आपरेशन हो रहा है।यहा बड़े आपरेशन के नाम पर पैसा कमाने में लगे है गावो में चल रहे अस्पताल मरीजो के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।मंहगे मंहगे इंजेक्शन लगाकर मरीजो को आर्थिक रूप से कमजोर बना कर अपनी जेबे भरने में लगे हुए है ।चार या पांच कमरो के अस्पतालो में मरीजो को इलाज कम और बीमारिया ज्यादा दी जा रही है।चारो तरफ गंदगी का अम्बार फैला हुआ है।बाकायदा इन अस्पतालों में दर्जनों बेड रखे है।वही इन अस्पताल संचालको का दावा है।की स्वास्थ महकमा के संज्ञान में वो अस्पताल चला रहे है ।

क्षेत्र में चारो तरफ इस तरह अस्पतालों का भरमार है।यहा पर मरीजो के लिए पैथालाजी जांच से लेकर मेडिकल स्टोर पर सस्ते में दवा मिलने तक की बात अस्पताल संचालक द्वारा मरीजो से कही जाती है।सस्ते ईलाज का झांसा देकर इस अस्पताल का संचालक मरीजो के जान के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है ।इसके अलावा यहा के चिकित्सक पैथालाजी जांच तथा ऑपरेशन कराने वाले को छूट देने की बात भी अक्सर कहते है। कार्यवाही न करने के पीछे लोग स्वास्थ विभाग की मिलीभगत होना बता रहे है।

लोगो में चर्चा का विषय यह बना है कि आखिर स्वास्थ विभाग इन अवैध संचालको पर लगाम कसने मे क्यू असमर्थ है।विश्वासूत्रो की माने तो इन अवैध अस्पतालो मे मरीज न ठीक होने व ज्यादा पैसे मागने पर अक्सर डाक्टर और लोगो मे विवाद भी होता रहता है।आपको बता दे की कौड़िहार, नवाबगंज में तो नर्सिंग होम के साथ साथ छोलाछाप डॉक्टरे भी दुकान खोल बैठे है ।जिससे इन झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी कट रही है।नवाबगंज,कौड़िहार,बेरावा रोड़,मंसूराबाद,आनापुर,लालगोपा
Tags:
allahabad