ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद: इलाहाबाद विश्वविद्याल में हॉस्टल खाली कराए जाने के विरोध में छात्रों ने आज उग्र आंदोलन किया। इस दौरीन छात्रों ने तोड़फोड़ व आगजनी की। छात्रों ने प्रोफेसर के गाड़ियो व गेस्ट हाउस के अंदर आग लगा दी। साथ ही बिल्डिगों में तोड़-फोड़ की।
पूरा शहर धूं-धूं हो गया है। छात्रों ने जल भरी कचहरी के सामने रोड वेज बस रोक कर फूंक दी। अब तक दो बसों व एक कार को आग के हवाले कर चुके हैं।
इस घटना के बाद से पुलिस ने लगभग 100 से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें पुलिस लाइन लाया गा है। वहीं अभी बाकी छात्रों का आंदोलन जारी है।
बता दें कि लगभग 10 दिनों से इववि के ये छात्र छात्रावास खाली कराए जाने का विरोध कर रहे हैं। कल यानि बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया था।
छात्रावासों के अंदर से फेके गए कई बम
कोर्ट ने आदेश देकर कहा था कि विश्वविद्यालय प्रशासन जिलाधिकारी और कप्तान के सहयोग से छात्रावास खाली कराए। वहीं छात्रावासों के अंदर कई बंम भी फेंके गए हैं।
Tags:
allahabad
