प्रधान की शिकायत पर कोटेदार को लगी फटकार



रिपोर्टर-गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुरकी।मामला ब्लाक दरियाबाद की ग्राम पंचायत गाज़ीपुर से जुड़ा हुआ है। गाज़ीपुर के ग्राम प्रधान रणंजय सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आशुतोष दुबे से शिकायत किया कि सैदखानपुर के कोटेदार सुरेशचंद्र श्रीवास्तव के पास गाज़ीपुर का भी कोटा राशन वितरण हेतु अटैच किया गया था लेकिन कई बार आग्रह करने के बाद भी उन्होंने उनकी ग्राम पंचायत गाज़ीपुर में राशन वितरित करने से मना कर दिया और कहा कि हमारे पास और भी कोटा है। हम जगह-जगह कोटे का राशन वितरित नही कर पाएंगे। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी पंचायत काफी बड़ी है और सैदखानपुर से लगभग चार किलोमीटर दूर भी है, जिसकी वजह से लोगों को राशन लेने के लिए काफी तकलीफ़ उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि राशन का वितरण हमारी पंचायत में किया जाना चाहिए जिससे आम लोगों को कोई तकलीफ न हो।
      शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ सैदखानपुर पहुँचकर कोटेदार सुरेश श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगायी और तत्काल राशन उठवाकर गाज़ीपुर भिजवाया। उन्होंने सख़्त हिदायत दी कि गाज़ीपुर का राशन उसी ग्राम पंचायत में बांटा जाना चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति को राशन लेने में कोई तकलीफ न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post