मायावती ने भी शुरू की परिवारवाद की राजनीति, अपने भाई को बनाया पार्टी उपाध्यक्ष



लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायाती के छोटे भाई आनन्द कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।इसी के साथ बसपा में भी परिवारवाद की राजनीति को हवा मिलती दिख रही है। वहीं मायावती ने कहा कि आनंद कुमार अपना कारोबार भी करता रहेगा वो बीजेपी से झुकेगा नहीं। और आगे भी वो अपने परिवार के सदस्य को पार्टी में ला सकता है।

मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुआ कहा कि मेरे सगे संबन्धियों की लिस्ट बनाई जा रही है, मेरे खिलाफ साज़िश की जा रही है ताकि मैं बीजेपी के खिलाफ और उसकी गलत नीतियों के खिलाफ आवाज़ ना उठा सकूं। लेकिन ऐसा नहीं होगा मेरे मरते दम तक नहीं होगा। मेरे छोटे भाई आनन्द को फंसाया जा रहा है। मैं आनन्द कुमार को अब बसपा संगठन में महतवपूर्ण जिम्मेदारी दे रही हूं। आनन्द कभी भी पार्टी में विधायक, सांसद, सीएम नहीं बनेगा इस शर्त पर मैं उसे बसपा का पार्टी उपाध्यक्ष बनाती हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post