दो वोटों से जीती बीजेपी की ये उम्मीदवार, जानें सबसे अधिक वोटों से किसे मिली जीत

Image result for mcd chunav bjp

नई दिल्ली, बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में 181 वार्ड में जीत के साथ प्रचंड विजय हासिल की है। आम आदमी पार्टी 48 वार्ड के साथ दूसरे और कांग्रेस 30 के साथ तीसरे स्थान पर रही। बता दें कि बीजेपी की एमसीडी चुनावों में लगातार तीसरी जीत है। 
एमसीडी के बुधवार को आए परिणामों में सबसे कम और सबसे अधिक वोटों से जीत बीजेपी के ही उम्मीदवार को ही मिली है। दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के वार्ड संख्या 70-एस से बीजेपी उम्मीदवार अनीता तंवर को सबसे कम वोट मार्जिन से जीत मिली है। उन्हें उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से महज दो वोट ही अधिक मिले हैं। अनीता ने आम आदमी पार्टी की पिंकी त्यागी को हराया है।


दक्षिणी दिल्ली के द्वारका-बी के वार्ड संख्या 38-एस से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत शहरावत सबसे अधिक वोटों से जीते हैं। उन्हें 9866 वोटों से जीत मिली है। वहीं, यदि अलग अलग निगमों में उम्मीदवारों को मिले सबसे कम और सबसे अधिक वोटों से जीत की बात की जाए तो पूर्वी दिल्ली में कृष्णा नगर के वार्ड संख्या- 21-ई से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव कपूर 9322 वोट मार्जिन से जीते हैं तो इस निगम में सबसे कम भजनपुरा के 44-ई वार्ड नंबरसे गुरजीत कौर को 58 वोटों से जीत मिली है।

उत्तरी दिल्ली में सरस्वती विहार के वार्ड नंबर 65-एन से बीजेपी उम्मीदवार नीरज कुमार को सबसे अधिक वोट मार्जिन से जीत मिली है। उन्हें 7895 वोट निकटतम प्रतिद्वंदी से अधिक मिले हैँ। वहीं, बाजार सीता राम के वार्ड नंबर 87-एन की कांग्रेस उम्मीदवार सीमा ताहिरा को सबसे कम वोट मार्जिन से जीत मिली है। सीमा 259 वोटों से जीती हैं।  

पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता का जताया आभार
चुनाव परिणाम में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी पर विश्वास जताने के लिए दिल्ली की जनता का आभारी हूं। मैं बीजेपी दिल्ली की कड़ी मेहनत की तारीफ करता हूं। वहीं, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि हमारी सरकार मिलकर काम करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post