लव गुप्ता।
इलाहाबाद। थरवई थाना क्षेत्र के इस्माइलगंज बाजार मे आज सोमवार महर्षि कश्यप के 25 वाँ रजत जयन्ती पर पहुंचे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने केशरवानी धर्मशाला का किया उदघाटन ।
इस रजत जयंती का समारोह का आयोजन महरानी दीन केशरवानी ने किया।इस आयोजन के मुख्य अतिथि मंत्री नन्द गोपाल नंदी जी को केशरवानी समाज के लोगो ने माला पहना कर सम्मानित किया।इस मौके पर मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने पहले महर्षि कश्यप जी के चित्रपट पर माला पहनाया। और उसके बाद उन्होने कहा कि आज हम आपके सामने खडे है। वह इस लिये कि आप सभी के सहयोग ने जो चुनाव मे हमे भारी मतों से विजयी बनाया।और विपक्षियों को मुह तोड़ जवाब दिया। यह चुनाव की जीत आप सब की और हमारे मोदी जी की है।
आज हमारी सरकार सड़क बिजली पर बहुत तेजी से काम कर रही है।जो काम सपा सरकार मे नही हो सका वो हमारी योगी जी कि सरकार कर के दिखायेगी।और कुछ दिनो से थरवई क्षेत्र के पडि़ला मे स्थित हवाई अड्डे पे बन रही दीवार से कुछ गावों का रास्ता बंद हो जा रहा था।जिससे गांव के लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी।जिसको ले कर गांव के लोगो और एयरपोर्ट के अधिकारीयो मे काफी विवाद हो चुका है।
मंत्री जी ने गांव के लोगो से कहा की इस समस्या का हल हम डी एम और एस डीएम और गांव के लोगो को साथ मे मिल कर इस समस्या का हल निकलने के लिये कहा। मंत्री जी ने आगे बताया कि कुछ लोगो ने हम पर बम से हमला करवाया फिर भी हम जिन्दा बच गये पर हमारे साथ रहे एक पत्रकार कि मौत हो गयी।इस लिये अपनी ईक्षा शक्ति मजबूत रखनी चाहिए।ताकि हम जीवन मे आगे बढ सके। एक समय तब था जब मेरी मां सिलाई का काम करती थी।और पिता जी सर पर रख समोसा बेचा करते थे।हम सब को ऊंचा सोचना चाहिए।तभी हम कुछ कर सकते है।
इस मौके पर विधायक विक्रमाजीत मौर्य,डा शिव केशरवानी,आशीष केशरवानी,धीरेंद् केशरवानी,शिव केशरवानी,विंदू केशरवानी,लव गुप्ता, गामा गुप्ता,छोटू केशरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
allahabad

