सोनू निगम के सिर मुंडाते ही फतवे से पलट गए मौलवी साहब!



नई दिल्ली। सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी करना मौलवी सैयद साह अतेफ अली अल कादरी को उस समय महंगा पड़ गया जब उन्होंने खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया। सिर मुंडवाने के बाद उन्होंने 10 लाख भी मांग लिया। इस घटना से बौखलाए मौलवी फतवे से ही पलट गए।

सोनू के 10 लाख रुपए मांगने के बाद फतवा जारी करने वाले मौलवी अपने बयान से पलट गए हैं। मौलवी ने दावा किया कि सिर मुंडवाने की बात उन्होंने नहीं कही थी।
हालांकि अब वे यह कह रहे हैं कि जो भी सोनू निगम को फटे जूतों की माला पहनाएगा और पूरे देश में घुमाएगा, उसे दस लाख रुपयों का इनाम दिया जाएगा।


बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने अपने बयान से उपजे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी बात का बतंगड़ बनाया है। हालांकि मैं यह मानता हूं कि धर्म के नाम शोर मचाना गुंडागर्दी है।

उन्होंने कहा कि मुझे भी अपनी बात रखने का हक है। मैंने कभी भी अजान पर सवाल नहीं उठाया। मैंने लाउड स्पीकर पर सवाल उठाया। मुझे यह मुद्दा सही लगा इसलिए मैंने बयान दिया। हालांकि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मैंने मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी कही थी। मेरे लिए सारे धर्म एक समान हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post