नई दिल्ली: इंसान अपने शरीर के हर अंग को संभाल कर रखना चाहता है। किस इंसान को अपने शरीर से प्यार नहीं होता। लेकिन अपने शरीर से इतना भी प्यार क्या करना के उसका इंस्योरेन्स ही करवा लो। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फेमल सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने ख़ास Body Parts का बीमा करवाया है।
ये है वो स्टार्स जिन्होंने कराया है बीमा:
# मल्लिका शेरावत: मल्लिका ने उनके पूरे शरीर का बीमा करवा रखा है।
# प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका ने अपनी स्माइल का बीमा करवा रखा है।
# अमिताभ बच्चन: सदी के महानायक अमिताभ ने अपनी दमदार आवाज़ का बीमा करवाया हुआ है।
# लता मगेशकर: लता जी ने अपनी मीठी आवाज़ का बीमा करवाया हुआ है यानि की उनकी अनुमति के बिना कोई उनकी आवाज़ का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
# सान्या मिर्ज़ा: टेनिस स्टार सानिया ने अपने हाथ का बीमा करवा रखा है। सनी ने एक इंटरव्यू में कहा था की वह अपने चेहरे का बीमा करवाना चाहती है।
Tags:
bollywood
