आज खुल गया राज... कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था, कारण जानकर चौंक जाएंगें आप


कवरेज इण्डिया बालीवुड: इस सवाल का जवाब मिल गया है कि आखिर कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। लंबे समय से पूछे जाने वाले इस सवाल के जवाब के लिए बस थोड़ा इंतजार और रह गया है, लेकिन फिल्म बाहुबली: द कंक्लूजन की शूटिंग में कटप्पा ने बाहुबली को क्या मारा, यह सीन बड़े ही गुपचुप तरीके से फिल्माया गया था। इसके चार क्लाइमैक्स फिल्माए गए थे, अब देखना है कि इनमें से कौन सा फिल्म में दिखाया जाएगा।
गौरतलब है कि इस फिल्म को हिंदी भाषा में लाने का श्रेय मध्यप्रदेश के रतलाम की अल्पना उपाध्याय को जाता है। वे इस फिल्म में बतौर डबिंग कॉआर्डिनेटर काम कर रही हैं।
अल्पना ने "कवरेज इण्डिया" के साथ विशेष बातचीत में बताया कि यह सभी को पता है कि बाहुबली: द बिगनिंग एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म को कई परिवारों ने साथ बैठकर देखा था। इसके फैंस इस सीरिज की अगले पार्ट का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म बाहुबली ने अपने पीछे एक सवाल छोड दिया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। अब इस सवाल का जवाब जल्दी मिलने वाला है।
कुछ को पता है इसका जवाब

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस सवाल का जवाब कुछ लोगों को पता है। जिनको यह पता है उनमे फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली, हिरो प्रभाष और फिल्म के कहानीकार इनमें प्रमुख है। पार्ट-1 देखने में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन देखने के बाद दर्शक आज भी इस सवाल से जूझ रहे हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। बाहुबली: द कंक्लूजन फिल्म की टीम ने जानबूझकर इस रहस्य को कुछ ही लोगों की जानकारी तक सीमित रखा है। इसी वजह से फिल्म के इस हिस्से की शूटिंग भी गोपनीय तरीके से फिल्माई गई और यह उत्तर चंद लोगों को तक ही सीमित है कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।

स्टाफ से भरवाए थे बॉंड
बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग को बड़े ही गोपनीय और विश्वसनीय लोगों की मदद से बनाया गया है। खासकर वह सीन जिसमें बताया गया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस सीन को फिल्माते समय जो भी मौजूद रहता था उसने एक बांड भरा था। जिसमें लिखा था कि गोपनीयता लीक होने पर भारी जुर्माना और सजा भी भुगतने की चेतावनी दी गई थी। इसके अलावा यह कर्मचारी अपने मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते थे। जब इस सीन को फिल्माया जा रहा था तब मोबाइल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी। इसके अलावा कन्फ्यूज करने के लिए चार शाट फिल्माए गए जिसमें अलग-अलग कारण बताए गए थे। यह अब डायरेक्टर पर ही निर्भर है कि वह कौन सा सीन दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हैं।

आज होगी रिलीज
अल्पना के अनुसार बाहुबली: द कंक्लूजन फिल्म का पोस्टर इस फिल्म के हीरो प्रभाष के जन्मदिन 23 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। इसके बाद फिल्म बाहुबली द कंक्लूजन 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी। हिंदी भाषा में यह अब तक की सबसे अधिक इंतजार की जाने वाली फिल्म बन गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post