नई दिल्ली: 9 अप्रैल को बडगाम में मतदान के दिन सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदसलूकी के सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी सूचना पुलिस ने दी है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक सीआरपीएफ के जवानों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने 12 अप्रैल को ये खबर दिखाई थी. एबीपी न्यूज़ की खबर का असर दिखा और 5 युवकों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
श्रीनगर के बडगाम इलाके में 9 अप्रैल के दिन कई मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त झड़प हुई. उपचुनाव में मतदान केंद्र पर हमला करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को गोली भी चलानी पड़ी थी.
Tags:
state
