अहमदबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान सूरत में किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया।
इस दौरान मोदी ने देश को सस्ता इलाज मुहैया कराने का दावा किया, साथ ही जेनरिक दवाइयों के इस्तेमाल पर जोर दिया।
अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डॉक्टर मरीजों को महंगी दवाई लिखकर देते हैं और मरीज को वो खरीदनी पड़ती हैं। केंद्र सरकार बहुत जल्द एक ऐसा कानून लाने जा रही है, जिससे डॉक्टर को सस्ती दवाई ही लिखनी पड़ेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि सस्ते इलाज के लिए उन्होंने दवा बनाने वाली कंपनियों से नाराजगी मोल ली है। पीएम ने कहा कि उन्होंने दवाइयों के दाम कम कराएं हैं और दिल के मरीजों को लेगने वाले स्टेंट की कीमत को कम कराया है।
मोदी ने कहा कि 40 हजार का स्टेंट अब 6 से 8 हजार में मिल रहा है, जबकि एक लाख से डेढ़ लाख में बिकने वाला स्टेंट अब महज 20 से 22 हजार में मिल रहा है।
मोदी तापी और बोटाद जिले और केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली में कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी आज चार जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी का इस साल उनके गृह राज्य गुजरात का ये दूसरा दौरा है।
Tags:
state
