आ गई टीवीएस की बीएमडब्ल्यू इंजन वाली सुपर बाइक


नई दिल्ली: टीवीएस अकूला 310 बीएमडब्ल्यू इंजन वाली सुपर बाइक पूरी तरह से तैयार है। अगर खबरों की माने तो कंपनी इसे जून तक बाजार में उतार सकती है। इसका अपडेट माॅडल एक बार फिर से लीक हुआ है।  
यह बाइक 313 सीसी, सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। यह अधिकतम 32 एचपी का पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इस बाइक की सबसे खास बात यह भी है कि यही इंजन बीएमडब्ल्यू की जी 310आर में भी होगा।
इसे टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ने मिलकर तैयार किया है। अकूला 310 के माइलेज को लेकर 36 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया गया है।
इस बाइक की डिजाइन और मकैनिकल तत्वों को बीएमडब्ल्यू की बाइक के साथ शेयर किया गया है। इस बाइक में एबीएस, रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स तो हैं ही साथ ही ट्विन हेडलैंप क्लस्टर व डेटाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी टेल लैम्प और स्प्लिट सीट्स भी दी गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post