अभी-अभी : उत्तर प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा, राजरानी एक्सप्रेस की ,8 बोगियां बेपटरी



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। राजरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
शनिवार की सुबह राजरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये गाड़ी मेरठ से लखनऊ जा रही थी। यूपी के ही रामपुर के पास कोसी पुल पर ये हादसा हुआ।


सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक कुछ यात्री घायल हुए हैं।

इससे पहले कानपुर के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में 145 लोगों की मौत हुई, जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए। ट्रेन में सवार यात्रियों ने हादसे की वजह रेलवे की लापरवाही बताई।


रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए और कहा कि हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post