बिहार: भीषड़ सड़क हादसे में 7 पुलिसकर्मियों सहित एक नक्सली की मौत



बिहार: बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 7 पुलिसकर्मी और 1 कट्टर नक्सली शामिल है.

ऐसे हुआ हादसा
हादसा तड़के करीब 2.30 बजे मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सड़क पर रुनीसैदपुर इलाके के गायघाट गांव के पास हुआ. 2 कैदियों को ले जा रही वैन एक ट्रक से टकरा गई. वैन में 2 कट्टर नक्सलियों सोहाग पासवान और हेमंत राम को पेशी के लिए भागलपुर से सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था. हादसे में 5 पुलिसकर्मी और एक अन्य नक्सली घायल हुए हैं. घायलों को मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

हादसे के बाद हंगामा
हादसे के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने मुजफ्फरनगर अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया.
इसके बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post