नदी में बस गिरने से 45 लोगों की मौत



शिमला। शिमला के दूर-दराज वाले नेरवा इलाके में एक निजी बस के टॉन्स नदी में गिरने से 45 यात्रियों की मौत हो गई। शिमला के उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि यात्री उत्तराखंड के विकासनगर से टूनी जा रहे थे और दुर्घटना हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘कंडक्टर के हिसाब से हमने यात्रियों की संख्या 46 सोची थी लेकिन अब 45 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।’’.कंडक्टर समेत दो लोग बच गये। पहले खबरें थीं कि बस में 56 लोग सवार हुए हो सकते हैं।

शिमला के पुलिस अधीक्षक डी डब्ल्यू नेगी ने बताया कि सभी 45 शव बरामद किए जा चुके हैं और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दुख प्रकट करते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। -(एजेंसी)

Post a Comment

Previous Post Next Post