नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज हो गई है. इस फिल्म का दर्शकों को कितनी बेसब्री से इंतजार था ये तो टिकट काउंटर पर दिख ही रहा है. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल तो जीत ही लिया है साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस 201 करोड़ की कमाई की है.
केआरके बॉक्स ऑफिस ने बताया है कि पहले दिन इस फिल्म ने भारत में 145 करोड़, यूएसए में 33 करोड़, गल्फ में 11 करोड़, बाकी जगहों पर 12 करोड़ कमाई की है. कुल मिलाकर इस फिल्म ने पहले दिन ग्रॉस 201 करोड़ की कमाई की है.
Tags:
bollywood
