अभी अभी: कैबिनेट बैठक में योगी सरकार के बड़े फैसले,15 सरकारी छुट्टियां होंगी रद्द

कैबिनेट बैठक:योगी सरकार के बड़े फैसले,15 सरकारी छुट्टियां होंगी रद्द 

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम लोक भवन सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई और इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में स्कूलों में महापुरुषों के जन्मदिन पर होने वाली छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। यूपी में स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में महापुरुषों के जन्मदिन पर होने वाली छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कुल 15 छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही ये कहा गया है कि इन दिनों को अवकाश के तौर पर नहीं मनाया जाएगा बल्कि स्कूल और कॉलेजों में एक घंटे के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे।

इसके साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी टास्क फोर्स के गठन को भी हरी झंडी दे दी गई है। बैठक में कहा गया है कि धर्म की आड़ पर जमीन जबरन कब्जे में नहीं ली जाएगी। सरोजनीनगर और पीजीआई में 50 करोड़ की जमीन खाली भी कराई जा चुकी है। इस मामले में सरोजनीनगर में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post