भगवान शिव की प्रिय इन 10 चीजों से मिलेंगे ये 10 वरदान



कवरेज इण्डिया धर्म कर्म: भगवान शिव त्रिदेवों में एक देव हैं. हिन्दू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक माने जाते हैं. यही वजह है कि सभी किसी न किसी तरह से शिव को प्रसन्न करने के तरीके ढूंढते रहते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो भगवान शिव को बेहद प्रिय हैं. यदि इनसे भगवान शिव की पूजा की जाये तो वह अवश्य प्रसन्न होंगे. आइये आपको बताते हैं वह कौन सी चीजें हैं.



ये हैं वह 10 चीजें

जल-  मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत और स्नेहमय होता है.

केसर-  शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से हमें सौम्यता मिलती है.

चीनी-  (शक्कर)महादेवका शक्कर से अभिषेक करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन से दरिद्रता चली जाती है.

इत्र – शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. इससे हम जीवन में गलत कामों के रास्ते पर जाने से बचते हैं.

दूध – शिव-शंकरको दूध अर्पित करने से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है और बीमारियां दूर होती हैं.

दही – पार्वतीपति को दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं.

घी – भगवान शंकरपर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है.

चंदन – शिवजी कोचंदनचढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है. इससे हमें समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है.

शहद – भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है.

भांग- औघड़-अविनाशी शिवको भांग चढ़ाने से हमारी कमियां और बुराइयां दूर होती हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post