साहब ! मेरा "पति" न तो मेरे पास सोता है और ना ही....

प्रेमी के साथ प्रेमिका पटना के पॉश इलाके मस्ती से घूम रही थी। तभी एक युवक ने सरेआम आकर लड़की का हाथ पकड़ लिया। सरेआम किसी युवक द्वारा बीच सड़क पर लड़की का हाथ पकड़ना वहां मौजूद लोगों को भी अजीब सा लगा।
फिर दोनों के बीच सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे की है। हंगामा का बढ़ता देख जब मौके पर पुलिस पहुंची तब लोगों को माजरा समझ में आया। हाथ पकड़ने वाला युवक कोई और नहीं लड़की का पति था। लेकिन वो घूम अपनी प्रेमिका के साथ रही थी। युवक पटना के छोड़ी पहाड़ी इलाके का रहने वाला है। इसी बीच चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीनों को कोतवाली थाना ले गए। वहां भी घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
उसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा समझा बुझाकर घर भेज दिया गया।थाने में लड़का बार-बार कह रहा था कि युवती मेरी पत्नी है। लेकिन युवती सरेआम उसे पति मानने से इंकार कर दिया। वहीं, युवती के साथ जो लड़का था वह खुद को उसका दोस्त बता रहा था। साथ ही महिला ने अपने पति से कहा कि मैं किसी के साथ घूमूं-फिरूं ये मेरी मर्जी है। पर मैं तुम्हें तलाक नहीं दूंगी। दरअसल, दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी। महिला की एक डेढ़ साल की बच्ची भी है। उसने कहा कि मेरा पति मुझे तरजीह नहीं देता है। इसका किसी और लड़की के साथ संबंध हैं। इसलिए मैं अपने मायके में रहती हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post