बिहार: जनशताब्दी एक्सप्रेस से 35 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

बिहार: जनशताब्दी एक्सप्रेस से 35 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

गया,   जनशताब्दी एक्सप्रेस से 35 लाख रुपये के पुराने नोट से भरा सूटकेस बरामदगया जंक्शन पर रेल पुलिस ने की कार्रवाई12 बोतल शराब बरामदगयाहिंदुस्तान संवाददातागया जंक्शन पर खड़ी रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में मंगलवार की रात एक कोच से रेल पुलिस ने पैंतीस लाख रुपये मूल्य के 500 के पुराने नोटों से भरा सूटकेस बरामद किया।
सर्च अभियान में रेल पुलिस ने दो बैग से 12 बोतल विदेशी शराब भी बरामद की। रेल एसपी जितेंद्र मश्रि ने बताया कि गया रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह को सूचना मिली थी कि 12366 जनशताब्दी एक्सप्रेस में बड़ी तादाद में पुराने नोट ले जाये जा रहे हैं।
सूचना पाकर अपने पुलिस अधिकारी और जवानों को साथ लेकर प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंचे और ट्रेन आते ही उसे अपने घेरे में लेकर सर्च अभियान चलाया। इसी बीच इंजन से सटे जनरल कोच में एक बड़ा सूटकेस दिखा। पूछने पर किसी ने इसपर अपना हक़ नहीं जताया। तब उसकी तलाशी ली गई तो ये नोट मिले।उन्होंने बताया कि इसकी सूचना इनकम टैक्स के अधिकारी को दी जा रही है। इस सम्बन्ध में रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post