21वीं सदी की सबसे मंहगी कार बनी ये फरारी, जानिए क्या है खास


नई दिल्ली   फरारी ने एक खास मकसद के लिए तैयार की गई लोकप्रिय हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार ला फरारी की 500वीं यूनिट को नीलाम कर दिया है। इस नीलामी में कंपनी को करीब 47.7 करोड़ रूपए ( 7,000,000 डॉलर) मिले हैं। cardekho.com के मुताबिक नीलामी की राशि इसकी वास्तविक कीमत 1.3 मिलियन डॉलर (8.7 करोड़ रूपए) से करीब 5 गुना ज्यादा है। कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल इटली में आए भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए करेगी।
500वीं ला फरारी नीलामी के जरिये बिकने वाली अब तक की ना केवल सबसे महंगी कार है, बल्कि नीलामी में बिकने के लिए आई 21वीं सदी की सबसे अधिक कीमत वाली कार भी है।
डिजायन के मामले में यह पुरानी ला फरारी जैसी ही है। हालांकि इसके एक्सटीरियर और केबिन में मामूली सा बदलाव हुआ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post