आज से 15 दिसंबर तक यहां चलेंगे 500 के पुराने नोट

आज से 15 दिसंबर तक यहां चलेंगे 500 के पुराने नोट

नई दिल्ली,    नोटबंदी की घोषणा के बाद से केंद्र सरकार ने तमाम जगहों पर पुराने 500 और 1000 के नोट को चलाने की छूट दी थी। इस छूट को पहले 1000 रुपये के लिए बंद किया गया और अब आज से पेट्रोल पंप, नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा और हवाई अड्डों पर भी 500 रुपये के नोट नहीं चलेंगे। पहले इन जगहों पर यह समय सीमा 15 दिसंबर तक थी।
अब सिर्फ इन जगहों पर ही कर सकते हैं 500 रुपये का इस्तेमाल...

1) सरकारी अस्पतालों और दवा की दुकानों पर, पर डॉक्टर का लिखा हुआ पर्चा दिखाना अनिवार्य।
2) रसोई गैस के सिलेंडर लेने के दौरान।
3) रेलवे टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के दौरान।
4) केंद्र और राज्य सरकार के अधिकृत दूध सेंटरों पर।
5) राज्य बसों में सफर के दौरान टिकट लेने के दौरान।
6) श्मशान घाटों पर।
7) मेट्रो रेल सर्विसेज की टिकट खरीद और मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने के दौरान।
8) यूटिलिटी चार्जेज जैसे पानी, बिजली का बिल। हालांकि इन्हें किसी भी तरह से अडवांस में भरने के लिए नोट मान्य नहीं हैं।
9) 500 रुपये का प्री-पेड टॉप-अप रीचार्ज करवाया जा सकता है।
10) केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 2,000 रुपये प्रति छात्र तक स्कूल फीस दी जा सकती है। साथ ही केंद्र, राज्य के कॉलेजों की फीस।

Post a Comment

Previous Post Next Post