अब 15 तक नहीं, कल तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

अब 15 तक नहीं, कल तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

दिल्ली: 15 दिसंबर तक पेट्रोल पंप और एयर टिकट पर चलने वाले पुराने 500 के नोट अब 2 दिसंबर तक ही मान्य होंगे। इससे पहले सरकार ने इन्हें 15 दिसबंर तक के लिए मान्य किया था। गौरतलब है कि फ्री टोल सेवा की लिमिट भी 2 दिसबंर को खत्म हो रहीं है। नोटबंदी की मारामारी के बीच आम जनता के लिए एक ओर परेशान करने वाली खबर है।
हालांकि सरकारी अस्पतालों, मेडिकल स्टोरो पर 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोटों से दवा खरीद सकेंगे। इसके अलावा रेलवे टिकट काउंटरों, राज्य की बसों के टिकटों, कंज्यूमर को-ऑपरेटिव स्टोरों पर भी इन नोटों को इस्तेमाल करने की छूट बरकरार रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post