OMG: ऋतिक रोशन पूरी दुनिया के तीसरे हैंडसम आदमी

Related image

मुंबई: बॉलिवुड के जाने माने अभिनेता ऋतिक रोशन की हाल ही में फिल्म काबिक का ट्रेलर रिलीज हुआ था, फिल्म में अभिनेता एक ब्लाइंड लवर का किरदार अदा कर रहे हैं। वही क्या आपको पता है अभिनेता पूरी दुनिया में हैंडसम आदमियों से तिसरे नंबर पर हैं।
जी हां ऋतिक के दीवाने पूरी दुनिया में हैं और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल में हुए एक ऑनलाइन सर्वे में उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम आदमियों की लिस्ट में तीसरा पायदान मिला है। Worldstopmost.com नाम की साइट ने ये सर्वे कराया और इस लिस्ट में हॉलीवुड के अभिनेता टॉम क्रूज और रॉबर्ट पेटिसन के बाद ऋतिक रोशन को तीसरा स्थान मिला। इस पोल ने दुनिया के टॉप 10 हैंडसम लोगों को साल 2016-2017 की इस लिस्ट में जगह दी। ऋतिक रोशन के अलावा इस लिस्ट में ह्यूज जैकमैन, जॉनी डेप और ब्रैट पिट को भी शामिल किया गया। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को इस लिस्ट में सातवीं पोजिशन मिली।

Post a Comment

Previous Post Next Post