शाहबुद्दीन पर कसा शिकंजा, अब सीवान जेल में नही तिहाड़ में रहेंगे!

शाहबुद्दीन पर कसा शिकंजा, अब सीवान जेल में नही तिहाड़ में रहेंगे!

नई दिल्ली: बिहार के तेज़ाब कांड के आरोपी शाहबुद्दीन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक और शिकंजा कस दिया है. शाहबुद्दीन अब सिवान जेल में नहीं रह सकेंगे अब उन्हें जल्द ही दिल्ली की तिहाड़ जेल की सीखंचो के अंदर नजर आयेंगे. यह आदेश कल हुई सुनवाई के दौरान किया.
बिहार में अपराध के बेताज बादशाह रहे शहाबुद्दीन ने कभी नहीं सोचा था कि ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे. अब उन्हें जेल में आराम के दिन नहीं बीतेंगे. आपको बता दें कि बीते माह बिहार हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा किया था. शाहबुद्दीन ने जेल से भारी भरकम भीड़ के साथ जेल से निकल कर अपनी ताकत का अहसास दिखाया था, अहसास के साथ साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी लगातार बोलते रहे. इस सब प्रक्रिया से उनके सभी विरोधी इकठ्ठे होकर सुप्रीम कोर्ट चले गये और जमानत का विरोध किया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई करते हुए जमानत को निरस्त कर दिया . जमानत निरस्त होकर शाहबुद्दीन ने सिवान कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. उन्हें सिवान जेल में सिफ्ट किया गया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में फिर याचिका डाली गई. जिस पर तिहाड़ जेल में सिफ्ट करने का आदेश हो गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post