दुनिया के लगभग सभी देशों के रहन-सहन और खान-पान में एक दूसरे से फर्क होता है। वहीं पहनावे से लोगों के देश का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जो जहां के लोग कपड़े नही पहनते बल्कि निर्वस्त्र ही रहते है, वो भी पूरे मॉडर्न लाइफ-स्टाइल के साथ। आईये जानते है कहाँ है ये गांव ?
स्पीलप्लाट्ज गांव
ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित एक छोटा सा गांव है 'स्पीलप्लाट्ज'। जहां पिछले 85 सालों से लोग निर्वस्त्र ही रहते हैं। चाहे वो कोई महिला हो या फिर कोई पुरुष।
पर्यटक भी पूरी तरह से निर्वस्त्र ही रहते हैं
खास बात ये है कि यहां पर्यटक किराए पर घर लेकर कुछ दिनों के लिए छुट्टियां बिताने आते हैं। ये पर्यटक भी पूरी तरह से निर्वस्त्र ही रहते हैं। लेकिन पर्यटकों को इस बात का ध्यान रखना होता है कि वह उस गांव के नियमों के अनुसार ही रहें।
हर व्यवस्था हैं
यहां इन लोगों का अपना पब है, स्विमिंग पूल, बंगले और खाने-पीने की हर व्यवस्था है। इस गांव के बारे में बहुत से लोगों को अब भी जानकारी नहीं है।
गांव को 1929 में खोजा गया था
इस गांव को 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने खोजा था। तब लोगों ने फैसला किया की वो प्रकृति के नजदीक और बिल्कुल प्राकृतिक रूप से जिएंगे।
लोगों को ठंड में कपड़े पहनने की आजादी है
यहां के लोगों को ठंड में कपड़े पहनने की आजादी है। जब ठंड लगने पर या फिर कपड़े पहनने की इच्छा होने पर यहां लोग कपड़े पहन सकते हैं।
Tags:
ajab gajab
Nice Info. about history