आतंकी हमला: जम्मू के नगरोटा में मेजर सहित तीन जवान शहीद

Image result for आतंकी हमला:

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक मेजर सहित तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं सेना ने चार आतंकियों को भी मार गिराया है। एचटी के अनुसार, एक वक्त आतंकियों ने कैंप में कुछ जवानों को बंधक बना लिया था। इसके बाद कुछ स्पेशल फोर्स को वहां भेजा गया लेकिन सेना इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है।
नरगोटा से 70 किलोमीटर दूर हुए एक और मुठभेड़ में तीन घुसपैठियों को मार गिराया है। इसमें डीजीपी सहित बीएसएफ के छह जवान घायल हो गए हैं। यह फायरिंग की घटना सांबा सेक्टर के चंमलियाल एरिए में हुई है जो इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक है। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि नगरोटा में किसी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया।  
नगरोटा में हुए आतंकी हमले में मेजर कुणाल और लांस नायक संभाजी यशवंत कदम समेत तीन भारतीय जवान शहीद हुए हैं। नगरोटा में सेना की अहम यूनिट है और यह नेशनल हाइवे के नजदीक भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर पहले ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक नगरोटा हमले में 3 से 5 आतंकियों के शामिल होने की आशंका है। आतंकियों ने सेना के कैम्प में घुसने की कोशिश में थे। हालांकि, वे कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस के मुताबिक, ‘‘भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जम्मू के नगरोटा क्षेत्र में आज (मंगलवार) 166 फील्ड रेजिमेंट शिविर पर हमला कर दिया।’’सेना की 16वीं कोर के मुख्यालय के पास नगरोटा में फील्ड रेजिमेंट शिविर स्थित है। सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास के स्कूलों को बंद रखने के लिए स्थानीय प्रशासन से कहा गया है।

सांबा में तीन आतंकवादी ढेर
बीएसएफ ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर आज जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में एक जवान भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों का एक समूह आज सुबह सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में सीमा पार कर आ गया और बीएसएफ के जवानों को उनकी गतिविधियों का पता चला। 
उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ललकारा जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़़ में एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि चमलियाल में एक घनी क्षाड़ियों में एक जलाश्य के नजदीक बीएसएफ के जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया और उसके बाद हुये मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ खत्म हो गया है। बीएसएफ इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

आतंकवादी हमले के बाद वैष्णोदेवी में अलर्ट 
हमले के बाद माता वैष्णोदेवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा में और इसके आस पास आज अलर्ट घोषित कर दिया और सुरक्षा बढ़ा दी। रियासी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने अलर्ट घोषित किया है। नगरोटा में सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद कटरा और मंदिर के अन्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है।
नगरोटा से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित कटरा कस्बे में प्रतिवर्ष एक करोड़ से अधिक तीर्थयात्री आते हैं। अधिकारी ने कहा, मंदिर तक जाने के मार्ग और इसके आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, तलाशी एवं जांच बढ़ा दी गई है और लोगों को हमारा सहयोग करना चाहिए।

तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के एक डीआईजी और चार सुरक्षाकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में आज तलाशी अभियान के दौरान हुए विस्फोट में बीएसएफ के एक डीआईजी और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सांबा की उपायुक्त शीतल नंदा ने बताया कि विस्फोट में बीएसएफ के चार जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बीएसएफ के प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया कि घुसपैठ निरोधी अभियान खत्म होने ही वाला था कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से गोलीबारी हुई। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान की निगरीनी करने मौके पर पहुंचे बीएसएफ के डीआईजी और दो अन्य कांस्टेबल घायल हो गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post