5 अरब से लेकर 500 रुपये तक में हुई शादियां, पढ़ें 5 मामले

नई दिल्ली,   नोटबंदी के कारण शादी-ब्याह वाले घरों में परेशानी है। छोटी-छोटी चीजों के लिए या तो चेक दिए जा रहे हैं या फिर उधार के लिए कहा जा रहा है। कई चीजें डेबिट कार्ड से ली जा रही हैं तो कई चीजों के लिए पेटीएम इस्तेमाल किया जा रहा है। नोटबंदी से शादियों में क्या कुछ हुआ है ये अपने आप में एक बड़ी खबर है। चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही 5 शादियों के बारे में जिनकी चर्चा नोटबंदी के इस माहौल में हो रही है। ये शादियां अपने आप में बेहद खास हैं और यकीनन आपको भी इनके बारे में जानना चाहिए।

500 करोड़ की शादी

जो शादी सबसे ज्यादा चर्चित रही वो है कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी। बताया जा रहा है कि 5 अरब रुपये इस शादी में खर्च किए गए। LED स्क्रीन वाले कार्ड बांटे गए जिन पर सोने का पानी चढ़ा था। दुल्हन के कपड़े 17 करोड़ के थे और गहने 90 करोड़ के। हालांकि रेड्डी की ओर से बताया गया कि शादी की तैयारियों के लिए उन्होंने अपनी जमीनें गिरवी रखीं और 6 महीने पहले से तैयारियां कीं। लेकिन 500 और हजार के नोट बंद करने के बाद हुई ये शादी विवादों में रही। सोशल मीडिया पर पैसे की बर्बादी को लेकर काफी कुछ कहा गया।

500 रुपये में शादी

एक और शादी भी हुई जो मात्र 500 रुपये में निपट गई। मामला गुजरात के सूरत का है जहां लड़के और लड़की के परिवारवालों ने ये हिम्मत भरा कदम उठाया। इस शादी में ना तो पकवान थे और ना ही धूम-धड़ाका। मेहमानों को केवल पानी और चाय ही पिलाई गई। दूल्हे भारत और दुल्हन दक्षा ने बताया कि शादी की तारीख फाइनल थी और कार्ड बंट चुके थे। ऐसे में हमने ये चाय-पानी वाली शादी करने का फैसला किया। अच्छी बात ये रही कि समाज और परिवार ने हमें सपोर्ट किया।


हेलीकॉप्टर में दुल्हन

ये तो थी गुजरात की बात, अब बात गुड़गांव यानि गुरुग्राम की जहां एक शख्स ने अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लाने की ठान ली। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस खबर के मुताबिक दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर में हुई और इसके लिए 2 लाख रुपये का भुगतान चेक के द्वारा किया गया। दूल्हे विनोद और उनके पिता ने कहा कि वे लोग शादी को यादगार बनाना चाहते थे इसलिए इस रास्ते को चुना। हालांकि दोनों ही नोटबंदी का समर्थन करते हैं और इस कालेधन पर चोट बताते हैं।


टालनी पड़ी शादी

टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा को तो अपनी शादी ही टालनी पड़ गई है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक शक्ति ने बताया कि उन्होंने कैश निकाला था ताकि शादी की व्यवस्था कर सकें लेकिन किसी ने भी पुराने नोट नहीं लिए। नोट बदलने में वक्त लग रहा है जिसकी वजह से उन्हें शादी टालनी पड़ी है।


नोटबंदी के साइड इफेक्ट

गूगल पर 'नोटबंदी+शादी' टाइप करते ही जो नतीजे सामने आते हैं उनके साफ है कि कई जगहों पर शादियां टाल दी गई। कई जगहों पर शादियां टूट गई लेकिन कई जगहों पर लोगों ने कम खर्चे में शादी करने का फैसला किया। कई जगहों पर दूल्हे और दुल्हनें बैंक की कतारों में लगे देखे गए और कई जगहों पर मेन्यू में कटौती कर दी गई। साफ है कि नोटबंदी के साइड इफेक्ट तो देखने को मिले ही हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post